फतेहपुर सदर नगर पालिका परिषद भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी से मिला और शिकायती प्रार्थना पत्र देकर नगर पालिका में व्यापक भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्रवाई की जाने की मांग की नगर पालिका परिषद के सभासद आरिफ गुड्डा की अगुवाई में जिलाधिकारी के पास पहुंचे सभासदों ने विभिन्न मुद्दों पर जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र सोपा और बताया कि लाइट टैंकर सहित विभिन्न मामलों को लेकर नगर पालिका परिषद में काफी समय से भ्रष्टाचार चल रहा है इससे आम जनमानस को परेशानी का सामना करना पड़ता है इस मामले को लेकर कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिया गया है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है बोर्ड की बैठक में भी मामले को उठाए गए हैं लेकिन अनसुना कर दिया गया है सभासद आरिफ गुड्डा ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि शिकायती पत्र प्रार्थना पत्र के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
Trending Now
सदर नगर पालिका में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर सौंपा शिकायती प्रार्थना पत्र कार्रवाई की उठाई मांग
