फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर इलाके के छात्र आरिश खान की मौत के बाद हर हंगामे को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड़ पर है देर रात शव का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने उन लोगों को चिन्हित किए जाने का काम शुरू कर दिया है जिन्होंने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा करते रहे इस दौरान पुलिस के साथ वक्त शुरू की भी की गई है पुलिस ने वायरल वीडियो के माध्यम से लोगों को चिन्हित किए जाने का काम शुरू किया है बताते हैं कि करीब चार दर्जन से अधिक युवक को महिलाएं हंगामे में मुख्य भूमिका निभा रहे थे छोटे-छोटे बच्चों को आगे करके न्याय देने की बात की जा रही थी पुलिस की इस कार्रवाई से अब लोगों के बीच झाड़ कब मचा हुआ है। बताते चले कि बुधवार को दिन-दहाड़े दो नाबालिग लड़कों ने एक बालिग साथी के साथ मिलकर की 12वीं के छात्र आरिश खान पर डंडो से हमला करके घायल कर दिया था जिसकी शुक्रवार को मौत हो गयी थी फतेहपुर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महर्षि विद्या मंदिर के 12वीं में पढ़ने वाले छात्र आरिश खान को तीन दोस्तो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया, घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें स्कूल से बाहर निकलते हुए छात्र को तीनों मिलकर किसी चीज से जमकर पीटते दिख रहे है, एक दोस्त स्कूटी पर बैठा हुआ है जबकि दो उसे बुरी तरह पीट रहे हैं, मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर भेजा गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई, परिजनों ने दिन-दहाड़े स्कूल से छुट्टी के बाद हुई छात्र की हत्या को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है, उन्होंने आरोपियों के घर बुलडोजर और फांसी जैसी सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है, बता दे की हत्या की वारदात में शामिल तीनों छात्रों और जिस छात्र की हत्या हुई है वह आपस में उनको किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिन तीन लड़कों ने हत्या की है वह इसी साल मार्च में महर्षि विद्या मंदिर से इंटर पास हुए हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन की माने तो स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं, सिक्योरिटी गार्ड के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वारदात के दिन जैसे ही उनको जानकारी मिली उन्होंने पुलिस को फोन कर इस बारे में सूचना भी दी थी, लेकिन पुलिस रोड पर घूमती रही और आरोपियों ने वारदात को कहीं दूसरी जगह अंजाम दे दिया। उधर शहर के आबूनगर स्थित रेडईया में जब मृतक छात्र का शव आया तो इसी मृतक छात्र के घर सपा के सदर विधायक चंदप्रकाश लोधी अपने समर्थकों के साथ पहुच गए इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ हुई एकत्रित थी भीड़ में एक महिला ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया
पुलिस टीम पर महिला ने कुर्सी से हमला किया जिससे पुलिस हरकत में आ गयी और महिला पुलिस कर्मियों ने हंगामा का प्रयास करने वाली महिला को पकड़ लिया Sudh मामले का वीडियो सोशल मीडिया मे भी वायरल हो रहा। फिलहाल पुलिस की पूरे मामले में कड़ी नजर है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
