Badaun : उत्तर प्रदेश के बदायूं में रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए समधन अपने समधी के साथ फरार हो गई।. महिला को अपनी बेटी के ससुर से प्यार हो गया. महिला का पति ट्रक ड्राइवर है और महीने में एक-दो बार ही घर आता था. समधी हर तीसरे दिन रात में समधन से मिलने आता था और सुबह होने से पहले घर लौट जाता था. मामला दातागंज कोतवाली क्षेत्र का है.पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
Trending Now
Badaun – बहू की मां से हर तीसरे दिन मिलने जाता था ससुर, दिया ऐसा धोखा, रोता रह गया समधी
