फतेहपुर-चोरी की आशंका में दलित युवक पर बरपा तालीबानी कहर पेड़ पर उल्टा बांधकर जमकर चलाई लाठियां
रहम की भीख मांगता रहा युवक, किसी ने एक ना सुनी भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर किया लहुलुहान
पेड़ में बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमा पुरईन गांव का मामला। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
अपडेट्स—
छीमी गांव में तालिबानी अंदाज में युवक की पिटाई, गंभीर हालत में भर्ती
चोर समझकर पेड़ में बांधकर किया बेरहमी से हमला
नरसिंह मौर्य फतेहपुर
कोतवाली खागा क्षेत्र के छीमी गांव से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर पेड़ में उल्टा बांध दिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक रहम की गुहार लगाता रहा, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर हावी था कि उन्होंने उसकी एक न सुनी और पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम नरेश पासी है, जो किसी काम से छीमी गांव से होकर गुजर रहा था। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों को उस पर शक हुआ और उन्होंने उसे पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने तालिबानी अंदाज में उसे पेड़ में उल्टा बांधकर पिटाई शुरू कर दी।
पेड़ से बंधा युवक मांगता रहा रहम की भीख
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को दोनों पैरों से बंधा पेड़ से लटक रहा है और रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन मौजूद लोग लगातार उस पर लाठी, डंडे, जूते-चप्पल से हमला करते रहे। यह दृश्य रूह कंपा देने वाला है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कानून को ताक पर रखकर भीड़ खुद न्याय करने पर उतारू हो चुकी है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही खागा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। युवक की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे फतेहपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं अभी भी युवक की हालत चिंता जनक बनी हुई है।
सीओ खागा ने लिया मामले का संज्ञान, वीडियो के आधार पर हो रही पहचान, कार्रवाई शुरू
घटना की जानकारी होते ही सीओ खागा ब्रजमोहन रॉय ने इस गंभीर घटना का संज्ञान में लेते हुए खागा पुलिस को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वायरल वीडियो और चश्मदीदों के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मानवाधिकार का हनन का मामला, पीड़ित परिवार ने जताई न्याय की मांग
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या हम 21वीं सदी में हैं, जहां कानून व्यवस्था के रहते आम लोग खुद ही सजा तय करने लगे हैं? यह पूरी घटना मानवाधिकार के खुले उल्लंघन का मामला बनती है, जिसकी निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
वहीं घायल युवक नरेश पासी के परिजनों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
