फतेहपुर। आइसीएसई की दसवीं व आईएससी की बारहवीं की परीक्षा में शादीपुर स्थित प्लेवे इंग्लिश स्कूल ने जनपद में सर्वाेच्च स्थान हासिल किया है। विद्यालय की दसवीं की छात्रा सोनल कसौधन ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में सर्वाेच्च स्थान हासिल किया। वहीं विद्यालय के छात्र सार्थक त्रिपाठी ने 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बारहवी में प्रथम स्थान पर अनन्या ने 97 प्रतिशत हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय की छात्रा रिचा सिंह 95 प्रतिशत, माज़ हसन 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी व प्रधानचार्य इरम जाफरी, उप प्रधानचार्य शाहिद अख्तर ने सफल छात्र छात्राओं का मुंह मीठा कराकर व माला पहनाकर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थापक शहनाज फातिमा जाफरी ने मेधावी छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाए दीं।
Trending Now
Fatehpur:आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में प्लेवे का रहा दबदबा,10वीं की छात्रा सोनल ने 96.4 व बारहवीं में अनन्या ने हासिल किए 97 फीसद अंक
