Fatehpur-नाले को भी नहीं छोड़ रहे,शहर के मुख्य नाले में चल रहा है अवैध कब्जा आईटीआई रोड स्थित नाले का स्वरूप बदलकर बन रहा मकान नाले की जमीन पर खोद दिया पिलर, प्रशासन को भनक नहीं
नाले की जमीन पर खड़े कर दिये गए चार-चार फिट के पिलर आसपास के स्थानियों ने किया विरोध शहर का सबसे मुख्य नाला है, जिसमें किया जा रहा अवैध निर्माण नाले से सटे प्लॉट के बहाने नाले पर जमाया जा रहा कब्जा सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड का मामला।
Trending Now
Fatehpur:नाले की जमीन पर खोद दिया पिलर,प्रशासन को भनक नहीं

4.5K views