क्राइम ब्रांच की टीम चार दिन खाक छान खाली हाथ लौटी, संदिग्ध महिला की तलाश– अफसर के पिता अख्तर की तलाश में डेढ़ दर्जन से अधिक संदिग्ध ठिकानों पर छापे
रिपोर्ट-लाइक अहमद
Fatehpur पिछले सप्ताह बुधवार को मुंबई के चेंबूर इलाके में डायमंड गार्डन सिग्नल के पास बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज गांव निवासी और मुंबई के प्रमुख कारोबारी सदरूद्दीन खान पर भारी सुरक्षा के बीच बाइक सवार दो शूटरों ने हमला किया था जिसमें पुलिस ने अफसर नाम के एक युवक को अपनी गिरफ्त में लिया जो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गांव जिगनी का रहने वाला है। उसके पिता की तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच के लगभग आधा दर्जन अधिकारियों ने फ्लाइट से आकर बिंदकी में डेरा डाला और ताबड़तोड़ छापेमारी की लेकिन नतीजा शून्य रहा और उसे खाली हाथ बिंदकी से मुंबई के लिए वापस लौटना पड़ा।
कैसे हुई थी घटना–
मुंबई के कारोबारी डीजल तेल कारोबार सदरूद्दीन खान पर उस समय हमला हुआ जब वह अपनी गाड़ी से भारी व्यक्तिगत सुरक्षा के बीच पनवेल जा रहे थे कि चेंबूर इलाके में डायमंड गार्डन सिग्नल के पास दो अज्ञात बाइक सवार शूटरों ने उन पर दो फायर किए जिसमें एक उनकी गाड़ी पर लगी और दूसरी उनके जबड़े पर आकर ठस गई जिससे सदरूद्दीन खान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें चिकित्सा के लिए तत्काल चिकित्सालय ले जाया गया।अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है पुलिस ने मौके से फरार हो गए दोनों शूटरों की तलाश कर अफसर पुत्र अख्तर निवासी गांव जिगनी थाना बिंदकी जिला फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया जिसने पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया । उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक टीम मुंबई से बिंदकी आई और बिंदकी नगर में ही अपना केंद्र बनाकर फतेहपुर जनपद से लेकर उन्नाव तक कई जगह छापेमारी की लेकिन निराशा हाथ लगी और अख्तर पकड़ से दूर रहा जिसका स्वयं अपराधी किस्म का इतिहास रहा है और मुंबई में भी उसके खिलाफ कुछ मुकदमे दर्ज रहे हैं पता चला कि अख्तर वर्तमान समय में गांव में ही काफी समय से रह रहा है और मादक पदार्थों का लती है। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार लगभग दर्जन भार स्थानों पर छापा मारने के बावजूद उसे पकड़ नहीं सकी और अंततः टीम को बैरंग वापस होना पड़ा। वैसे क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की माने तो वह केवल अख्तर का बयान ही दर्ज करना चाहती थी लेकिन अख्तर हाथ नहीं लगा।
संदिग्ध महिला टीम को चकमा देकर भाग निकली
कोतवाली क्षेत्र के मडराव में रहने वाली एक महिला की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी थी। सूत्रों की मानें तो घटना के वारदात के पहले और बाद में कईयों बार महिला ने लंबी बातचीत आरोपित शातिरों से की थी जिसे क्राइम ब्रांच की टीम हिरासत में लेकर गहराई तक जाना चाहती थी। सूत्रों की मानें तो उक्त महिला बिंदकी पुलिस की कारगुजारी कर खास है। उसके भाई ने एक दारोगा को फोन लगा कर सादी वर्दी में कोतवाली से घर आये लोगों की जानकारी की तब तक टीम अपना आईडी कार्ड भी दिखा चुकी थी। उसे क्राइम ब्रांच की टीम होने की जानकारी लगते घर पर मौजूद महिला ने कहलवा दिया की वह घर पर नहीं है कहीं गई है इस पर क्राइम ब्रांच टीम ने भरोसा कर लिया और बैरंग लौट गई। महिला पुलिस की मुखबिर होने का फायदा उठाया। टीम के हाथ महिला के लगने पर घटना की परत खुलती।