फतेहपुर- बिंदकी तहसील क्षेत्र बना गांजा तस्करो का हब। गांव गांव बिक रहा गांजा
सफारी गाड़ी से हो रही गांजा की लाखों की तस्करी।
सत्ता से जुड़े एक बड़े नेता का खुला संरक्षण
जमीनों के कब्जे में भी गांजा तस्कर व सत्ता के नेता जी की जुगलबन्दी
पुलिस के अलाफ़सरो को भी भनक लेकिन सत्ता के नेता जी का संरक्ष्ण होने की वजह से नही हो रही कार्यवाई
बिंदकी तहसील के हर गांव में बना रखे गए है बड़े एजेंट
सफारी गाड़ी से भेजी जा रही गांजा की खेप
सिंह साहब की गांजा की खेप मशूहर हो गयी पूरे क्षेत्र में।
…….
