रिपोर्ट-सुरेश पटेल
फतेहपुर। जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में छत के सहारे घर में दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से भागने में कामयाब रहे।
बीती रात बहादुरपुर गांव निवासी तासुक खान के घर में छत के सहारे चोर दाखिल हो गए।कमरे का ताला तोड़ कर कमरे के अंदर रखे बक्शे व ब्रीफकेश के ताले तोड़कर सोने के कीमती जेवरात चांदी के आभूषण व एक लाख पंद्रह हजार दो सौ पच्चास रुपए नकद चोरी कर ले गए।सुबह नींद खुली तो घर के अंदर का नजारा देख भुक्तभोगी भौचक्का सा रह गया।पीड़ित गृहस्वामी ने परिजनों के साथ साथ चोरी होने की बात पड़ोसियों से बताई।जानकारी होने पर गांव में सन्नाटा छा गया।आय दिन हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।पीड़ित के पुत्र फारूक आजम ने बताया कि गांव में कव्वाली का कार्यक्रम था कव्वाली सुनने के बाद आया तो घर के सभी सदस्य बाहर ही लेटे हुए थे मैं भी बाहर ही सो गया था।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है।फिर भी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।