फ़तेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सेनीपुर गाँव में पटेल सेवा घर इंटर कालेज में टिटनेस टीकाकरण अभियान में 75 छात्र छात्राओं का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की पहुंची टीम ने किया वंही 75 बच्चों को टीका लगने के बाद 4 छात्राओं की हालत बिगड़ गई। छात्राओं की हालत बिगड़ते ही स्कूल में हड़कम्प मच गया । आनन फानन चारों छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बच्चों को टिटनेश का टीका लगाने के लिए पहुंची थी। तभी इन सभी बच्चियों की हालत खराब देखकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल विश्वनाथ त्रिपाठी ने बताया 75 बच्चो को टिका लगा था जिसमे चार छात्राओं की हालत अचानक खराब हो गई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
Trending Now
Fatehpur-टीकाकरण में 4 छात्राओं की बिगड़ी हालत,जिलाअस्पताल में भर्ती
