फतेहपुर: जिले में मानकों को ताक पर रखकर खनन माफिया उड़ा रहे हैं खुलेआम कानून की धज्जियां,पूर्वांचल के हावी हुए माफिया पोकलैंड मशीनों को सीधे जलधारा में उतारकर किया जा रहा है अवैध खनन,एनजीटी के नियमों को पूरी तरह नजरअंदाज करते हुए खनन माफिया बेखौफ खेल करने में जुटे,कुछ दिन पहले ही खनन का वीडियो वायरल होने के बाद माफियाओं में मची थी खलभली अवैध खनन की हकीकत छुपाने के लिए एक खनन विभाग ने अपने कंधे पर ली मैनेजमेंट की जिम्मेदारी खनन माफिया के गुर्गे मैनेजमेंट करने में जुटे
दो दिन पहले जिला प्रशासन ने जिले की चार मोरंग खदानों पर ₹53 लाख 20 हजार का लगाया है जुर्माना…
जुर्माने की कार्रवाई बाद भी जमकर हो रहा है अवैध खनन।
Trending Now
Fatehpur-पूर्वांचल के खनन माफियाओं का तगड़ा मैनेजमेंट,यमुना नदी की जल धारा में गरज रही बड़ी मशीने

4.4K views