रिपोर्ट-मोहम्मद फुजैल खान

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र में काफी दिनों से एक काले रंग की सफारी से चल रही गांजा तस्करी के मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अब तहसील क्षेत्र की पुलिस एक्टिव मोड पर दिख रही है सोमवार को थाना मलवां पुलिस द्वारा बिन्दकी रोड चखेड़ी मोड़ बहद ग्राम चखेड़ी पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग दौरान मुखबिर सूचना के क्रम में अभियुक्त उपेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र चन्द्रपाल यादव उम्र 47 वर्ष निवासी मोहनखेड़ा मजरे भदवा थाना मलवां जनपद फतेहपुर को एक किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि पूरे इलाके में एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में उनका ही दुर्गा ब्लैक कलर की सफारी से गांजा की सप्लाई बड़े पैमाने पर कर रहा है जिसकी भला का पुलिस को भी लग गई है पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसने भी तमाम प्रकार की जानकारी गांजा तस्कर के सरगना के बारे में दी है।