रिपोर्ट-देवेश त्रिपाठी
यूपी के कौशाम्बी जिले के नारा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 306 मरीजों का सफल परीक्षण करके मुफ्त दवा का वितरण किया गया। इस शिवर मे डॉक्टर वसीम अहमद, डॉक्टर सरवन कुमार एवं हॉस्पिटल की टीम( अनिल कुमार मो.रहीम मो.जैद संदीप कुमार मुस्तकीम अहमद) ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। क्षेत्र वासियों ने इस शिविर मे उपस्थित डॉक्टर्स से अपनी समस्याओं के बारे मे खुल कर बात की और इलाज के उपाय जाने। समाजसेवी मोबीन अहमद रामू आनंद सुजीत कुमार आदि का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा।