Fatehpur: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति(शासी निकाय) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित संचालित योजनाओ व कार्यक्रमो की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की पुष्टि की। समीक्षा के दौरान एमडीएसआर(मैटर्नल डेथ ऑडिट रिपोर्ट) की सही जानकारी नहीं होने पर आरसीएच के एसीएमओ डॉ0 इस्तियाक अहमद से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। साथ ही अप्रैल माह में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति सही नही होने पर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी विजयीपुर, मलवा से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम द्वारा परिषदीय विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की स्क्रीनिंग छूट गई है, के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय बनाते हुए कार्ययोजना बनाकर पुनः स्क्रीनिंग कराई जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आरबीएसके टीम द्वारा जारी किया गया माइक्रोप्लान को परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को पूर्व में ही साझा करें और जिस दिन आरबीएसके टीम की विजिट संबंधित संस्थान में लगी है इस दिन बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य रूप से हो, साथ ही एक रजिस्टर में कितने बच्चों की स्क्रीनिंग हुई है और क्या–क्या रिपोर्ट आई है अंकित करते हुए संबंधित अभिभावक को भी अवगत कराए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि जिन आशा बहुओं की लगातार तीन माह से रु0 3000 से कम इंसेंटिव है कि सूची बनाते हुए रिपोर्ट से अवगत कराए। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराते हुए यूविन पोर्टल पर व एमसीपी कार्ड पर समय अवश्य अंकित कराए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों से कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए सभी जांचे व अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये साथ ही गर्भवती महिलाओ व बच्चों का टीकाकरण समय से कराते हुए पोर्टल पर फीड कराये एवं हाईरिस्क गर्भवती महिलाओ की नियमित जाँच कराए और सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं संवेदनशीलता के साथ मुहैया कराने के साथ ही निरंतर फॉलोअप करते रहे, का विशेष ध्यान रखें। गर्भवती महिलाओं को हाईरिस्क के बारे में जरूरी जानकारी देते हुए जागरूक किया जाय। बी0एच0एस0एन0डी0 दिवस में सभी अनुमन्य जांचे/स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाय। उन्होंने कहा कि आशा एवं अंगनबाडी कार्यकत्रियो के मध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और आवश्यकतानुसार नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे जांचे व दवाएं दिलाये।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नौशीन , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, सीएमएस पी0के0 सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री शेषमणि सिंह, डीपीएम श्री लालचंद्र गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहित समस्त एमओवाईसी, खंड विकास अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Trending Now
Fatehpur: DM ने डिप्टी CMO से मांगा स्पस्टीकरण,नही दे पा रहे डिप्टी CMO जवाब

5.3K views