उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण आज मुरादाबाद पहुंचे जहां उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की उन्होंने कहा मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के जो छात्रावास सरकार ने बनाए हैं। उसमें सुधार के लिए मरम्मत के लिए नया फर्नीचर लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेशित किया है। वह काम हो चुका है,होटलों की चेकिंग का बुरा मानने वाले वह लोग हैं जो अवैध काम कर रहे हैं। अशुद्ध भोजन प्रस्तुत करते हैं पकड़े न जाएं नाम छिपाते हैं। अपना नाम प्रदर्शित करना बहुत पुराना कानून है, इसको सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है।
Trending Now
Moradabad: होटलों की चेकिंग का बुरा मानने वाले वह लोग हैं जो अवैध काम कर रहे हैं। अशुद्ध भोजन प्रस्तुत करते हैं पकड़े न जाएं नाम छिपाते हैं। अपना नाम प्रदर्शित करना बहुत पुराना कानून है, इसको सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है: असीम अरुण
