नीति आयोग ने पूरे देश के कुल 112 आकांक्षी जनपदों में जनपद फ़तेहपुर को विगत दिनों शिक्षा के क्षेत्र में सुधारात्मक कार्य के लिए दूसरा स्थान और कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में चौथा स्थान दिया था। इसके लिए जिले को 10 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई है। जिलाधिकारी फ़तेहपुर रविन्द्र सिंह ने सभी 49 पैरामीटर पर काम करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए हैं। ताकि इस धनराशि को बेहतर कामों में लगाया जा सकें। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पांच क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन के आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के कुल 49 मुख्य संकेतांकों की मासिक समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी फ़तेहपुर रविन्द्र सिंह ने बताया आकांक्षी जनपद फतेहपुर को प्रोत्साहन के रूप में 10 करोड रुपए की धनराशि दी गई है। इस धनराशि से हेल्थ, न्यूट्रिशन, एजुकेशन व एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्र में अलग-अलग नए प्रोजेक्ट बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को प्रस्ताव सबमिट करने के लिए निर्देशित किया गया है। हमारी कोशिश होगी कि नए-नए परियोजनाएं जनपद में लेकर आए। हमारे जनपद में कुछ स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल ऐसे हैं जिनमें और सुधार की जरूरत है इनमें हम कुछ मॉडल स्थापित करना चाहेंगे इसके अलावा नई-नई परियोजनाएं जनपद में शुरू करने करने के प्रयास करेंगे।
Trending Now
आकांक्षी जनपद फ़तेहपुर को विकास के लिए नीति आयोग से 10 करोड़ की मिली प्रोत्साहन धनराशि
