फतेहपुर मानवता परिवार ने खजुहा ब्लॉक के जाफराबाद निवासी राजेश कुमार के एक्सीडेंट के बाद उनके इलाज के लिए 26,034 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह संगठन द्वारा प्रदान की गई पहली सहायता है। मानवता परिवार की ओर से अपने सक्रिय सदस्यों को विभिन्न परिस्थितियों में सहायता दी जाती है। संगठन के नियमों के अनुसार, किसी सदस्य की मृत्यु पर 50 लाख रुपये तक, गंभीर बीमारी या गंभीर एक्सीडेंट में 10 लाख रुपये तक, और सामान्य एक्सीडेंट में 1 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाती है।
राजेश कुमार, जो संगठन के सक्रिय सदस्य हैं, का एक्सीडेंट बिंदकी के पास हुआ था। उनका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में किया गया। संगठन ने सभी दस्तावेजों और बिलों का सत्यापन करने के बाद पाया कि इलाज का कुल खर्च 26,034 रुपये था। इसके पश्चात, यह राशि राजेश कुमार के खाते में हस्तांतरित कर दी गई। मानवता परिवार के संस्थापक हिमांशु कुमार ने बताया कि यह संगठन की पहली सहायता है, और चूंकि खर्च तय सीमा के भीतर था, पूरी राशि प्रदान की गई। उन्होंने यह भी बताया कि 62 वर्ष से कम आयु का कोई भी व्यक्ति संगठन का सदस्य बन सकता है और इस तरह की सहायता का लाभ उठा सकता है। मानवता परिवार का यह प्रयास समाज में आपसी सहयोग और मानवता की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Trending Now
मानवता परिवार द्वारा एक्सीडेंट पीड़ित को प्रथम सहायता प्रदान

94.5K views