यूपी के उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की पहली कही जाने वाली एआई बेस्ड यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। करीब 2500 करोड़ की लागत से 63 एकड़ में बनने वाली चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी नवाबगंज में लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्थित है । इस यूनिवर्सिटी के शुभारंभ से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को गति मिलेगी और यह नई ऊंचाईयों को तय करेगा। योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है. जिसका सबूत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी है मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नए भारत के सपने को साकार करने के नए जज्बे के साथ प्रदेश आगे बढ़ रहा है । योगी ने कहा कि कोई व्यक्ति कोई सोसाइटी, काल के चक्र की गति से तेज हमने अपनी गति को किया तो यह प्रगति के द्वार खोलता है और हम हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे । कहा कि एआई की नई भूमिका का केंद्र यह यूनिवर्सिटी बनने जा रही है। योगी ने कहा कि आधुनिकता के साथ संस्कारवान शिक्षा जरूरी है इसलिए संस्कारवान युवा देश की प्रगति का आधार होगा।
Trending Now
योगी सरकार दुनियाभर के बड़े शिक्षण संस्थान को यूपी में निवेश करने के लिए तैयार कर रही है
