फतेहपुर जिले ने आम आदमी पार्टी की जिला काउंसिल की बैठक में संगठन विस्तार की दिशा में अहम निर्णय लिए गए। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह पटेल को व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्या ने की। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, आगामी चुनावी तैयारियों और “हर घर संपर्क अभियान” को तेज़ी से आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही दिल्ली और पंजाब सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रभावी जनसंपर्क रणनीति तैयार करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा बाबूलाल जी को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
Trending Now
वीरेंद्र सिंह पटेल बने आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष
