फतेहपुर-हर घर तिरंगा कार्यक्रम–2025 के सफल क्रियान्वयन की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। शासन की मंशानुरूप हर घर तिरंगा कार्यक्रम–2025 तीन चरणों में सम्पन्न होगा, जिसमें प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त तक, द्वितीय चरण 09 अगस्त से 12 अगस्त एवं तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक है। उन्होंने कहा कि उक्त अवधि में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को दिव्य और भव्य तरीके से सम्पन्न कराया जाय, के लिए संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कराते हुए निर्धारित तिथियों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सभी गतिविधियों को आयोजित कराया जाय। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालयों में तिरंगा से संबंधित रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाय, साथ ही हर घर तिरंगा से संबंधित अन्य गतिविधियां भी सम्पन्न कराई जाय। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थलों/बाजारों में तिरंगे से प्रदर्शित लाइट, तिरंगे धागोंयुक्त तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधियों/होर्डिंग प्रदर्शित कराई जाय, साथ ही हर घर तिरंगा भी लगवाया जाय। उन्होंने कहा कि तिरंगा प्रदर्शनी का भी आयोजन कार्यालयों/सार्वजनिक स्थलों पर किया जाय। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में तिरंगा मेला(सरस मेला)/तिरंगा रैली, प्रदर्शनी भी आयोजन कराया जाय। डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि समूहों के माध्यम से तिरंगा राखी बनवाकर सैनिकों व पुलिस कर्मियों को आभार पत्र लिखकर डाक विभाग से समन्वय बनाकर समय से राखियां भेजना सुनिश्चित करे एवं तिरंगे झण्डे का निर्माण निर्धारित मानक/मापदंड के अनुसार ही बनवाए जाय। उन्होंने कहा कि झण्डे को फहराना/लगाना झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए कराया जाय, साथ ही झण्डे का सम्मान के साथ लगाया/उतारा जाय। उन्होंने कहा कि नागरिकगणो को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट–www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाय।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी श्री पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त/ राजस्व) डॉ0 अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी श्रीमती साधना दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव नयन गिरी, डीसी एनआरएलएम, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Trending Now
हर घर तिरंगा कार्यक्रम–2025 के सफल क्रियान्वयन की तैयारियों को लेकर DM ने अधिकारियों के साथ कि बैठक

6.8K views