उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे सहित आठ लोगों की मौत हो गई।हिसाब से पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया,
यह हादसा जुनावई थाना क्षेत्र के मेरठ-बदायूं रोड पर हुआ, जब बरातियों से भरी बोलेरो कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। कार में दूल्हा सूरज पाल (20) समेत 10 लोग सवार थे, जिनमें से आठ की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे की बहन, चाची, चचेरी बहन, रिश्तेदार और दो बच्चे भी शामिल है संभल जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी
हादसा इतना भीषण था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बोलेरो में फंसे घायलों को जेसीबी की मदद से निकाला गया और गंभीर घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही हादसे की वजह रही
इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
Trending Now
हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं,भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया

5.6K views