मिर्जापुर के मां विंध्यवासिनी देवी के मंदिर के गर्भगृह में दो पंडा गुटों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.रात में मां के शयन के समय गर्भगृह में मारपीट की गई थी.पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर तीन नामजद कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मिर्जापुर जनपद में के विंध्याचल धाम में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर के गर्भगृह में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब मां के शयन के दौरान कुछ पंडा पहुंचकर जबरन पूजा पाठ करने का पुजारी पर दबाव बनाने लगे इसी को लेकर जब पुजारी ने मना किया तो एक पंडा समाज ने पुजारी गुट को पीट दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा विंध्यवासिनी देवी मंदिर में शुक्रवार की रात शयन की तैयारी हो रही थी पूजा करने पहुंचे पंडा ने बड़े श्रृंगारिया और उनके बेटे से मारपीट कर लिया.गर्भगृह में मां के सामने ही दो पंडा मारपीट करने लगे. पुलिस ने बड़े श्रृंगारिया की तहरीर पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.
मां विन्ध्वासिनी देवी के बड़े श्रृंगारिया विश्व मोहन मिश्रा ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वह हरदिन के तरह शुक्रवार के रात भी मां के गर्भगृह में मां के शयन कराने तैयारी कर रहे थे.इनके साथ बेटा शिवांजू मिश्रा भी लगे थे.तभी अमित पांडेय अपने भाई सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय और कुछ अन्य लोगों के साथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे शयन के तैयारी के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने लगे कहा कि जब तक पूजा-पाठ नहीं कर लूंगा तब तक माता का शयन नहीं करोगे, मना करने पर अमित पांडेय अपने भाईयों के साथ मिलकर मारने-पीटने लगे. मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं और अन्य सेवकों ने किसी तरह बचाव किया जिससे मेरा और बेटा का जान बच सकी.मारपीट के दौरान शिवांजू मिश्रा बेटे की सोने की चेन व रुद्राक्ष की चांदी लगी माला भी छीनकर भाग निकले और धमकी दिया कि शिकायत करोगे तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार ने बताया कि रात में पंडा समाज में मां विंध्यवासिनी मंदिर पर मारपीट हुई थी जिस मामले में तहरीर लेकर अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, छिनैती, धमकी देने शांतिभंग करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।







