दिल्ली-एनसीआर में बिरयानी के शौकीनों के लिए एक नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है – गाजियाबाद के कैला भट्टा की ‘दिल खुश चिकन बिरयानी’. इस बिरयानी की खुशबू दूर-दूर से लोगों को खींच लाती है. देसी मसालों, लकड़ी के चूल्हे और खास बासमती चावल से बनी ये बिरयानी रोज़ाना 500 किलो तक बिकती है, कीमत भी इतनी कि आम आदमी की जेब पर भारी न पड़े. जानें क्यों है इतनी खास………
Trending Now
यह है दिल्ली-NCR की सबसे ज्यादा बिकने वाली बिरयानी, जानें कहां और क्यों
