Pilibhit News : पीलीभीत की देवहा नदी दशकों से प्रदूषण का सामना कर रही है, जिसमें 9 नालों और एक चीनी मिल का प्रदूषित पानी मिल रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया ऐलान के बाद नदी के पुनर्जीवित होने की उम्मीद जगी है.
Trending Now
9 नालों और चीनी मिल ने बिगाड़ दी पीलीभीत की इस नदी की हालत
