फतेहपुर। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में शिक्षक के घर में लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। शिक्षक के घर का दरवाजा तोड लाखों की चोरी की गई है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब निवासी प्रमोद कुमार शिक्षक हैं उनकी पत्नी भी महिला अध्यापक हैं। प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार को विद्यालय गया हुआ था। उसी दौरान इनके निजी मकान में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का माल उड़ा ले गए। थोड़ी देर बाद किराएदार ने उन्ही घर में चोरी होने की फोन पर सूचना दी। सूचना के बाद वह आनन-फानन में घर पहुंचे। जहां घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कुछ देर बाद उनकी पत्नी भी विद्यालय से घर पहुंची और अलमारी में रखे जेवरातो की जानकारी दी। अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण गायब थे। साथ में अलमारी में रखी करीब पचास हजार की नगदी भी गायब थी। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
