Lucknow Latest News: मुरादाबाद के अमित पिछले तीन महीने से 5 साल की बेटी वाची के स्कूल एडमिशन के लिए परेशान थे. हर जगह चक्कर काटे, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसके बाद वह सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले और सिर्फ 3 घंटे में बच्ची का स्कूल एडमिशन हो गया. जानिए पूरा मामला…
Trending Now
3 महीने की परेशानी, सीएम योगी से मिलते ही तीन घंटे में हुई सॉल्व!
