रिपोर्ट -आदर्श तिवारी

फतेहपुर : अशोथर थाना क्षेत्र एक गाँव निवासी वृद्ध महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बेटे और बहू ने मारकर घर से भागा दिया। अशोथर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी महिला ने असोथर पुलिस को शिकायती पत्र में बताया कि मेरे कमरे में ₹25000 नगदी रखे थे जो मैं घर के बाहर बनी अपनी निजी दुकान में सुबह चली गई वहीं दुकान बंद शाम को घर लौटी की और सो गई। दूसरे दिन किसी घरेलू सामान के लिए पैसे निकालने कमरे पहुंची तो देखा कि पैसे कमरे में मेरे नहीं है
तभी यह बात अपने अपने छोटे बेटे से बताया तो बेटे ने भाभी से पैसे की जानकारी वही गाली गलौज का विरोध करने पर बृद्ध महिला को बेटे और उसकी पत्नी और उसकी साली ने मार मार कर घर से भगा दिया बूढी मां दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।वही मामले पर असोथर थाना अध्यक्ष अभिलाष तिवारी ने बताया कि मामले की शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जहां जांच करके बेटे के और बहू के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

