Fatehpur जाली नोटों की करेंसी का मामला हुआ उजागर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार 1,50लाख की असली करेंसी और 22,500 हजार की नकली नोट बरामद महाराजगंज से लेकर आते ने नकली करेंसी गिरोह का सरगना परवेज अपने साथी गुफरान और उसमान के साथ देता था काम को अंजाम गिरोह के तीन सदस्य पहले ही जा चुके है जेल मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस एसओजी और खागा कोतवाली पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई।
Trending Now
जाली नोटों की करेंसी का मामला हुआ उजागर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार,शहर में भी कई लोग शक के दायरे में
